जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी जिला मुख्यालयों में शांति और अहिंसा विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन करवाया जाएगा। शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक के मुताबिक सभी जिला मुख्यालयों पर शाम 5:00 बजे 'महात्मा गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी हैं' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी में गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जिले की गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, शांति के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के साथ साथ निदेशालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर, संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर तथा प्रदेश स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागी भाग लेंगे।