हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में जनाक्रोश महासभा को संबोधित किया। इस दौरान पूनिया ने राज्य सरकार को जुगाड़ की सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार बिना लाइट और ब्रेक की सरकार है और विधायकों के इस्तीफे वापसी पर बोलते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने थूक कर चाटने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने किसान कर्ज माफी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, दलित और महिला अत्याचार के मामले को उठाते हुए कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूनिया ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा को राज्य में भारी समर्थन मिला है और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक ढकोसला है और अब भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर विपक्षी पार्टियां उनके साथ नहीं आ रही क्योंकि भानुमति का कुनबा बिखर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 180 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और जन आक्रोश यात्रा भी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाएगी।इस मौक़े पर पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप,सांसद निहाल चंद पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता माजूद रहे।