जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई है। वे पिछले कई दिन से अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्होंने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर निमोनिया ग्रसित होने की बात साझा की। पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत की तबियत खराब चल रही है। फिलहाल घर पर ही उनका उपचार चल रहा है। सीएम गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वो 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये। आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सके। सीएम गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी और समस्त यात्रियों को बधाई दी। गहलोत ने कहा कि ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।
0 टिप्पणियाँ