चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मेवाड़ क्षत्रिय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा और मेवाड़ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक निजी वाटिका में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके बारे में जानकारी देते हुए मेवाड़ क्षत्रिय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि विगत कई समय से कोरोना महामारी के चलते आमजन में विभिन्न प्रकार की बीमारियों में बढ़ावा देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए मेवाड़ क्षत्रिय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा की ओर से मेवाड़ हॉस्पिटल और अद्वैता वेदांता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से ऋतुराज वाटिका में एक विशाल निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि शिविर में होम्योपैथिक पद्धति में अद्वैता वेदांता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉक्टर डॉ कुसुम कामिनी शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। एलोपैथी में मेवाड़ हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर अभिषेक पवार, नरेंद्र सिंह राणावत, डॉक्टर कार्मिक आयन्ना, डॉक्टर कुसुम राठौड़ सहित कई अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बडी संख्या मे स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से भी आमजन ने शिविर का लाभ लिया।
0 टिप्पणियाँ