जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की ओर से गंगापोल में चिकित्सा, नशा मुक्ति और ब्लड डोनेशन कैंप, मोतियाबिंद, मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में 55 यूनिट रक्त दान हुआ।शिविर में 50 नशा करने वाले पीड़ितों को निशुल्क दवाइयां दी गई । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक आफरीदी मुख्य अतिथि ने शिविर की सफलता के लिए मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का शुभ कामना पढ़ा।
राज लक्ष्मी महिला बैंक,जयपुर के सीईओ इकबाल खान ने अध्यक्षता की। मोहम्मद शाकिर, हाजी लाल मोहम्मद, कमल भार्गव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख खलील , जयपुर के जिला अध्यक्ष मोहम्मद यामीन रंगरेज , जयपुर हेरिटेज अध्यक्ष बाबू अंसारी ने निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र खुलवाने, नशीले पदार्थों पर 5 ग्राम एनडीपीएस एक्ट में संशोधन और एक कमेटी बनाकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया । सदस्यों ने आशा दर्शाई की कि सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति से लिया फैसला राजस्थान को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सफल कदम सिद्ध होगा। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के जरिए जयपुर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन और कई सामाजिक संगठनों के जरिए इसको पूरे राजस्थान में चलाया जाए और इसमें जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 5 ग्राम पर सीमित है इसको कानून में संशोधन कर कम करा जाए ताकि अपराधियों को आसानी से जेल भेजा जा सके और इसमें गांजा, चरस, शराब जैसे नशे से पीड़ित लोगों के लिए राजस्थान के प्रत्येक जिले में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र बनाकर हर विधानसभा व प्रत्येक थाना क्षेत्र में पॉइंट बनाकर नशे से पीड़ित लोगों को 7 से 15 दिन कम से कम प्रशासन की देखरेख में उनका इलाज करवाया जाए। डॉक्टर, आईपीएस अधिकारी एवं समाज सेवकों की एक कमेटी बनाकर राजस्थान के प्रत्येक जिले में काम किया जाए क्योंकि नशा सारी अपराध की जड़ है। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की टीम के सदस्य हवामहल अध्यक्ष इसरार अहमद आदर्श नगर अध्यक्ष रईस खान अजीज खान फरीद पठान खान रियाज अहमद ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ