सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्थान के दौरे पर रहे। उन्होंने संस्थान में आध्यात्मिकता से सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से नोटबंदी मामले में मिली क्लीन चिट पर विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने पर विपक्ष हमेशा बौखलाता है। सीएम खट्टर ने कहा कि मोदी सरकार ने पैरेलल इकोनॉमी को बंद करने के लिए यह कदम उठाया था। जो काफी हद तक सफल भी रहा। नोटबंदी के बाद बहुत सी चीजें ठीक भी हुईं, राहत भी मिली, लेकिन कई संस्थाएं सुप्रीम कोर्ट तक चले गए कि ये गलत हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निर्णय देते हुए मुहर लगाया है कि नोटबंदी में कोई त्रुटि नहीं थी। इससे मोदी सरकार को राहत मिली है। वही हरियाणा के खेल मंत्री पर जूनियर महिला एथलीट कोच की ओर से लगाए गए आरोप के मामले में खट्टर ने कहा कि आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां तक उनके विभाग छोड़ने की बात है, तो इससे मामले की जांच करने में पारदर्शिता बरकरार रहेगी। आगे की कार्रवाई पुलिस रिपोर्ट सबमिट होने के बाद की जाएगी। आपको बता दे, कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम खट्टर ने कहा कि मनुष्य के होश संभालने के साथ ही अच्छाई और बुराई साथ जुड़ जाती है और आगे भी चलती है। लेकिन वो प्रबुद्धजन ही हैं, जिन्होंने समाज में अपनी भूमिका निभाई है। वो कैसे श्रेष्ठ हों, इसको लेकर सोचा है। उन्होंने कहा कि गीता के प्रसार के लिए संस्थान अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार की तरह है। अच्छा काम करते समय कई विघटन आते हैं, लेकिन संकल्प कर साथ आगे बढ़ना है।
0 टिप्पणियाँ