चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में मंत्रालयिक  कर्मचारियों ने स्टेट चैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की पे ग्रेड 3600 करने सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ चित्तौड़गढ़ की ओर से मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्री परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।इसके बारे में जानकारी देते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश मोड़ ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी पूरे प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अपनी मांगों को मनवाने के लिए 15 सितंबर से लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में ग्रेड पे 3600 करने के अलावा वर्ष 2013 में किए गए प्रारंभिक वेतन  9840 को पुनर्स्थापित कर सातवें वेतन आयोग में वेतन संबंधी निर्धारण संबंधी आदेश जारी किए जाए। उन्होंने बताया कि आगामी 2 फरवरी को पूरे प्रदेश से मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर पहुंचकर एक बड़ी रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे और उनकी मांगों से अवगत कराएंगे।