जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान हाईकोर्ट को 9 नए जज मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने इनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें से तीन वकील कोटे से और छह न्यायिक अधिकारी कोटे से हैं। वकील कोटे से जज बनने वाले नामों में जयपुर से एएजी गणेश राम मीणा और अनिल उपमन के साथ जोधपुर से नूपुर भाटी का नाम शामिल है। नूपुर भाटी हाइकोर्ट जज पुष्पेंद्र सिंह भाटी की पत्नी हैं। जबकी न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार को हाइकोर्ट जज बनाया गया है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नवंबर 2022 में वकील कोटे में जयपुर से अनिल उपमन व जोधपुर से नुपुर भाटी को हाईकोर्ट जज बनाने की सिफारिश की थी। जबकि कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार के नाम की मंजूरी दी थी। वहीं वकील कोटे से गणेश राम मीणा के नाम की पहले ही सिफारिश की जा चुकी थी। फिलहाल राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत 50 पदों की तुलना में सीजे सहित 26 जज ही कार्यरत हैं। जजों के 24 पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में नए 9 जजों की नियुक्ति होने पर राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे सहित जजों की कुल संख्या 35 हो जाएगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे टी.राजा को भी राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की हुई है। यदि जस्टिस टी.राजा का ट्रांसफर होता है तो राजस्थान हाईकोर्ट में 36 जज हो जाएंगे।