सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले चौथ माता के लक्खी मेले को लेकर शनिवार को चौथ माता मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला में जिला कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने यात्रियों की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सर्वोपरि बताते हुए सभी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एंव पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने सभी विभागों की तैयारी की जानकारी ली । बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगी। अतिक्रमण पर किसी की सिफारिश नहीं माने तथा कार्रवाई करें। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को मेले से पूर्व सभी सड़कें सही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिजली निगम के अभियंताओं को 24 घंटे समुचित बिजली आपूर्ति दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की भी जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। बैठक के दौरान मेले में रोडवेज की पर्याप्त बसे लगाने एवं ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में चिकित्सा, पानी, आबकारी आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान चौथ माता ट्रस्ट के श्रीदास सिंह, रामकिशन गुर्जर, कन्हैया लाल सैनी, पंचायत राज से उपसरपंच बद्री लाल महावर, कमलेश पहाड़िया आदि ने भी यहां की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ