हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
बुझते दिये जलाने के लिये...तू जी ऐ दिल ज़माने के लिये...अपने लिये जिये तो क्या जिये...ठीक इन्ही पंक्तियों को चिरतार्थ कर रहे है हनुमानगढ़ नागरिक सुरक्षा मंच के आशीष गौतम जो नशा मुक्त हनुमानगढ़ की सशक्त सोच लिए पिछले 8 दिन से शहर-शहर,गाँव-गाँव नंगे पाँव पद यात्रा निकाल आमजन को नशे के प्रति जागरूक कर रहे है।इस यात्रा को जिला वासियो का भरपूर समर्थन व साथ मिल रहा है। कई समाजिक संगठन इस मुहीम को अपना लिखित व समाजिक समर्थन दे चुके है।और आठवें दिन ये यात्रा कोहला ग्राम पंचायत में पहुँची जहाँ ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाकर व फूल मलाएं पहनाकर आशीष का स्वागत किया गया और आशीष की इस मुहीम की जमकर सराहना की और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।आशीष गाँव की जिस गली नुक्कड़ पर गये वहाँ वहाँ उनका स्वागत किया गया। नवयुवक मंडल ने फूल मालाओं और गाजे-बाजे के साथ नागरिक सुरक्षा मंच की पदयात्रा का स्वागत किया।इस दौरान यात्रा महात्मा गांधी गवर्नमेंट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुंची जहां आशीष ने स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले शारीरिक व सामाजिक नुकसान के बारे मे जागरूक किया। आशीष गौतम ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से शुरू हुई है यात्रा हनुमानगढ़ के गांव गांव शहर मे जाकर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है और अब कोहला ग्राम पंचायत की कई सामाजिक संस्थाओं ने लिखित में अपना समर्थन इस यात्रा को दिया है। जो उनमे उत्साह का संचार कर रहा है।साथ ही उन्होंने बताया कि आज गांव के युवाओं और बच्चों को नशा न करने और न करने देने की शपथ दिलाई गई। गौतम ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मंशा स्कीम के तहत जो शिकायत नंबर जारी किया था उसके पंफ्लैट गांव गांव बटवाये जा रहे है। ताकि समाज के लोग पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आएं। नवयुवक क्लब के अध्यक्ष भानीराम गोदारा ने कहा कि गौतम के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है।समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ एक युवा इस सर्दी में नंगे पैर चलकर हम सबको जगाने का प्रयास कर रहा है यह बात ही अपने आप में जलती हुई मसाल है। समाज सेवक भादर राम यादव ने बताया कि आशीष गौतम और नागरिक सुरक्षा मंच लगातार हनुमानगढ़ में अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का काम करते रहे हैं जो उन्होंने नशा विरोधी यह मुहिम चलाई है इसमें पूरा कोहला गांव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।समाज सेवक कैलाश टाक ने बताया कि इस तरह के अभियान समाज को दिशा देने का सामर्थ्य रखते हैं। नवयुवक क्लब कोहला, सरपंच विमला देवी, उपसरपंच विनोद शर्मा ,राष्ट्रवादी युवा मोर्चा ,उपप्रधान सावित्री गोदारा, हरि कृष्ण गौशाला सेवा समिति ,चौधरी पुरखाराम मुंड मेमोरियल माध्यमिक विद्यालय , इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति , ग्राम सेवा सहकारी समिति इत्यादि संगठनों ने लिखित में दिया समर्थन पत्र।यात्रा के दौरान आशीष के साथ सचिन कौशिक, विकास कालरा, हेतराम जांगू, मोंटी शर्मा, राधेश्याम ,इंद्राज, इत्यादि मौजूद रहे।