सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीकर जिले के खंडेला इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। खंडेला-पलसाना मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप पहले बाइक से टकरा गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में अब तक करीब 8 लोगों के मौत की सूचना मिली है।.खंडेला थाने के एसएचओ सोहनलाल ने बताया कि दो मृतकों के शवों को खंडेला हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। वहीं, 6 लोगों के शवों को पलसाना अस्पताल ले जाया गया है। जबकि घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पलसाना हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। हादसे में मृतक सामोद इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार खंडेला में मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
CM गहलोत ने जताया दुख।
खंडेला हादसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।