चित्तौडग़ढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौडग़ढ़ जिंक नगर में एक पानी का टैंक फटने से ग्राम पंचायत कश्मोर द्वारा निर्मित नाले, सड़के व घरों में पानी घुसने और दीवारें टूटने को लेकर सरपंच ने हिंदुस्तान जिंक के लोकेशन हेड सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज करवाया हैं। जिंक नगर आवासीय कॉलोनी के पास गणेशपुरा गाँव की आबादी स्थित हैं। कश्मोर सरपंच सरस्वती शर्मा ने हिंदुस्तान जिंक के सी चन्द्रू, दीपक सपोरी, अनूप केआर, विशाल अग्रवाल, सुनील कर साबला, खामन्या सिंह और पदमा लोचन के खिलाफ सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर धारा 336, 427 के तहत प्रकरण संख्या 0033 दर्ज हुआ। रिपोर्ट के अनुसार 28 जनवरी को तड़कें 3 बजे जिंक नगर स्थित जर्जर अवस्था में बड़ा पानी का टैंक कई बार लीकेज हो गया था।
जिसको जिंक प्रबन्धन द्वारा बिना वैज्ञानिक जांच के उपयोग किया जा रहा था। जिंक का टैंक फटने से ग्राम पंचायत कश्मोर के द्वारा बनाए गए नाले, सड़के, दीवारें टूट गई एवं पानी सरकारी स्कूल में घुस गया। पानी घुसने से सज्जन सुखवाल, चन्द्र प्रकाश जैन, कौशल कुमार महात्मा के घरों में दरारें आ गई। रिपोर्ट में बताया गया कि जिंक प्रबन्धन द्वारा बिना ग्राम पंचायत व यूआईटी के बिना स्वीकृति के जिंक नगर में औद्योगिक कार्य करवाएं जा रहे हैं जो अवैध हैं। जिंक नगर में पानी के टैंकों और गैस गोदाम के पास आबादी होने से जन जीवन खतरें में हैं। सरपंच की रिपोर्ट पर सदर थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
0 टिप्पणियाँ