जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए संगठन को मजबूत करने के क्रम में कांग्रेस पार्टी ने 77 ब्लॉक अध्यक्षों की ओर नियुक्ति की है। इससे पहले पार्टी 400 में से 235 ब्लॉक अध्यक्ष का ऐलान कर चुकी है। हालांकि मंत्री महेश जोशी के हवा महल विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों की अभी नियुक्ति नहीं हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 77 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी की है। ट्विटर पर ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि ये सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
इन जिलों में बनाए ब्लॉक अध्यक्ष।
ब्लॉक अध्यक्षों की नई सूची के मुताबिक अजमेर में 4, अलवर में 12, बारां में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 2, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 4 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसी प्रकार चूरू में 4, धौलपुर में 4, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, जयपुर में 5, जालोर में 8, झुंझुनू में 2, करौली में 4, सीकर में 6 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। हालांकि अभी भी कई प्रमुख ब्लॉक ऐसे हैं, जहां विवाद की स्थिति है। अभी 88 ब्लॉक में कार्यकर्ताओं को और इंतजार करना पड़ेगा।