जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय के.एल. सैनी की 75 वी जयंती के अवसर पर संस्थान परिसर में पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्थान के महामंत्री पूनमचंद कच्छावाह ने बताया कि सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल द्वारा स्वर्गीय के.एल.सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित सदस्यों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर स्वर्गीय के.एल. सैनी के सुपुत्र महेश कुमार सैनी, पुत्र वधू एवं संस्था की जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष रेनू सैनी, सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी संस्था के अध्यक्ष सुरेश सैनी रेलवे, शेखावाटी समाज संस्था के संरक्षक रामप्रसाद राकसिया, पार्षद बी.एल. मालाकार, प्रतिमा चंदेल, लेखराज सैनी, बनवारी लाल सैनी, व्यवस्थापक सुरेश सैनी, देवेंद्र कुमार सैनी, नवलगढ़ के पूर्व उप प्रधान ताराचंद सैनी, मुलचंद इंदौरा, संस्थान के जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन प्रकट किए।
0 टिप्पणियाँ