जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जेडीए पेपर लीक सरगना भूपेंद्र सारण के मकान पर कब्ज़ा लेने की कवायद में लग गया है। इसी क्रम में जेडीए ने भूपेंद्र और उसके भाई गोपाल सारण को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस के अनुसार मकान मालिक को 7 दिन में जेडीए में 19. 11 लाख रुपये जमा करवाने होंगे। ऐसा ना करने की स्थिति में जेडीए मकान लो नीलाम कर देगा। उल्लेखनीय है जेडीए यह रकम मुख्य सरगना भूपेंद्र सारण के मकान के अवैध हिस्से को ढहाने के खर्चे के रूप में मांग रहा है। इसी खर्चे की पूर्ती के लिए जेडीए ने डिमांड नोटिस जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ