जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर में सौतेले पिता के नाबालिग बेटी से रेप करने का मामला सामने आया है। सौतला पिता पिछले 6 साल से नाबालिग बेटी से दरिंदगी कर रहा था। बीमार मां से जबरदस्ती करते सौतेले पिता को देखकर नाबालिग बेटी ने विरोध किया। अपनी मां को सौतेले पिता की करतूत के बारे में बताया। हरमाड़ा थाने में पीड़िता की मां ने शुक्रवार रात एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने रेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि हरमाड़ा निवासी महिला ने नाबालिग बेटी से रेप का मामला दर्ज करवाया है। पहले पति से डिवास के बाद उसने दूसरी शादी की थी। वह अपनी बेटी के साथ दूसरे पति के साथ रहने लगी। शिकायत में बताया कि साल 2016 में उसकी 10 साल की बेटी से सौतेले पिता ने पहली बार रेप किया। डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। जिसके बाद मां के जॉब पर जाने के बाद आरोपी सौतेला पिता उसके साथ दरिंदगी करता। पिछले 6 साल से आरोपी सौतला पिता नाबालिग बेटी से रेप करता रहा। आरोप है कि सौतेले पिता ने करीब 6 दिन पहले भी नाबालिग बेटी से रेप का प्रयास किया था। पिछले दिनों उसकी मां की तबीयत खराब होने पर वह जॉब पर नहीं गई। घर पर बीमार मां से आरोपी जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान नाबालिग बेटी ने देखकर इसका विरोध किया। बेटी ने मां के सामने कहा कि 6 साल तक तूने मुझे नहीं छोड़ा, अब तो रहम करो। बेटी की यह बात सुनकर मां दंग रह गई। नाबालिग बेटी से पूछने पर उसने सौतेले पिता की करतूत के बारे में मां को बताया। मां-बेटी ने शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
0 टिप्पणियाँ