जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
यूथ कांग्रेस के चुनाव में मतदान करने वाले युवाओं को 50 रु. देने पड़ेंगे। यूथ विंग के ऑनलाइन चुनाव 28 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेंगे। सदस्यता अभियान के साथ मतदान भी होगा। सदस्य बनने के साथ 18 से 35 साल का कोई भी युवा वोट कर सकेगा। सर्वाधिक राशि के साथ वोट पाने वाले 3 प्रत्याशियों का दिल्ली में साक्षात्कार होगा। इसके आधार पर ही प्रदेशाध्यक्ष चुना जाएगा। रिटर्निग अधिकारी विपिन नेगी के निर्देशन में यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर मंथन किया जा रहा है। युवक कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया इसी के साथ ही गुरुवार से यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की।ऐसे में आशंका है कि प्रत्याशी अपने स्तर पर राशि खर्च कर अपने पक्ष में मतदान करा सकते हैं। पिछले चुनाव में मतदान से पहले ही पौने 4 लाख सदस्य बने थे। तब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विपिन नेगी का कहना है कि पहली बार शुरू की गई इस प्रक्रिया से 15 लाख तक सदस्य बनने की संभावना है। गुरुवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई यह प्रक्रिया 18 जनवरी तक चलेगी और चार पदों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। 19 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 28 जनवरी से 27 फरवरी तक मतदान होगा। मतदान के लिए एप विद आईवाईसी पर मतदाता आईडी और 50 रु. फीस के साथ फोटो और वीडियो के साथ मतदान करेगा। प्रदेशाध्यक्ष, महासचिव, जिलाध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव होंगे। रिटर्निग अधिकारी विपिन नेगी के निर्देशन में यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर मंथन किया जा रहा है। युवक कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया इसी के साथ ही गुरुवार से यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई और युवा कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को 50 रूपये देकर सदस्यता देने होंगे।
0 टिप्पणियाँ