जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर जिले के मथानिया बाइपास पर शुक्रवार को जबरदस्त सडक हादसा हो गया। मथानिया बाइपास से जोधपुर की तरफ आ रही एक यात्री बस और ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 यात्री घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बस में सवार अधिकांश यात्री अचानक हुई टक्कर से चोटिल हो गए हैं जबकि बस चालक के पास केबिन में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद वहां से निकल रहे राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आई हैं जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर के बाद वाहन में आग न लगे इसलिए लोगों ने पानी भी डाला। मौके पर पहुंचे मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बाइपास पर दोनों वाहनों की आमने सामने से टक्कर हुई है। सामान्य घायलों को उपचार के लिए मथानिया अस्पताल और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एमडीएम भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
0 टिप्पणियाँ