जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाने में डाक विभाग की ओर से 4 लोगों के खिलाफ फर्जी अंक तालिका देकर नौकरी पाने का मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत डाकघर अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मोहन सिंह मीणा की ओर से की गई है। मोहन सिंह मीणा ने शिकायत दी है कि आरोपियों द्वारा फर्जी अंक तालिका लगाकर ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन किया था। जिसके आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया में चयनित होने पर इन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज अंक तालिका डाकघर कार्यालय में प्रस्तुत की। जिसके आधार पर ग्रामीण डाक सेवक बीपीएम के पद पर इन लोगों को नियुक्ति दे दी गई। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मोहन सिंह की शिकायत पर चयनित हुए दिनेश शर्मा दातारामगढ़ सीकर, बबलू मीणा सपोटरा करौली, बीरबल गुर्जर अचलपुर सिकराय, दिनेश कुमार गुर्जर कोटपुतली पनियाला के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।शास्त्री नगर थाने के एसआई भंवरसिंह ने बताया कि मोहन मीणा ने आरोपियों के ज्यॉइनिंग करने के बाद दस्तावेजों की गहनता से जांच की। जिससे पता चला की ये अंकतालिकाएं फर्जी हैं। इस पर इन चार लोगों के खिलाफ शिकायत मिली हैं। पुलिस पेपर लीक में फरार चल रहे भूपेन्द्र सारण से भी इस मामले को लेकर जांच कर रही हैं। पुलिस को अंदेशा है कि ये लोग भूपेन्द्र सारण से ही फर्जी अंकतालिका लेकर आए होंगे। इस आधार पर चारों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ