जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सूबे की अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र से ठीक पहले प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव किया है। 40 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें करीब एक दर्जन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बदला गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कजोड़ मल डूंडिया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर, वासुदेव मलावत को आयुक्त नगर निगम उदयपुर, हिम्मतसिंह बारहठ को सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़, राजेश वर्मा को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर, महावीर खराड़ी को जिला अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डीग भरतपुर, अनुराग भार्गव को आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, सुनीता चौधरी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, सुरेश कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दौसा लगाया गया है। वहीं राजपाल सिंह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा, कैलाश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त एवं प्रशासन उपसचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, अखिलेश कुमार पीपल को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर, राकेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा सीकर, प्रिया भार्गव को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर, सुमन पवार को उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर, रतन कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर, राकेश कुमार फर्स्ट को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर, रेखा सांवरिया को अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव द्वितीय पंचायत राज विभाग जयपुर, अशोक कुमार मीणा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर लगाया गया है। सत्यनारायण आमेटा को जिला रसद अधिकारी बारां, प्रभाती लाल जाट को अधिकतम थर्ड ईयर टीएडी जयपुर, कपूर शंकर मान उपाआयुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर, नंदकिशोर राजोरा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमांक जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी अजमेर, नरेश सिंह तंवर को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज, संगीता मीणा को उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, राजेश मेवाड़ा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाली पाली, सरोज ढाका को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, राजेंद्र सिंह सेकिंड को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला परिषद अजमेर लगाया गया है। दुर्गा शंकर मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बारां, श्योराम वर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डीडवाना नागौर, अरविंद शर्मा को उपखंड अधिकारी फागी जयपुर, प्रमोद सीरवी को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर, नरेश कुमार मीणा खंड अधिकारी केशोरायपाटन बूंदी, मनीषा को उपखंड अधिकारी सैंथल दौसा, विकास मोहन भाटी को उपखंड अधिकारी सरवाड़ अजमेर, सुभाष चंद्र गोयल को आयुक्त नगर निगम भरतपुर, सुभाष चंद्र हेमानी को उपखंड अधिकारी सिमलवाडा डूंगरपुर, सुनीता यादव को भूमि अवाप्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण, बलवीर सिंह को उपखंड अधिकारी परबतसर नागौर, भावना सिंह को विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा, पंकज कुमार को उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन पाली लगाया गया है।