सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
सिरोही जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल जहां एक दामाद का अपनी सास पर ही दिल आ गया। फिर दामाद ने अपने ससुर के साथ शराब पार्टी करने के बाद,ससुर के शराब के नशे में धुत हो जाने के बाद सास को भगा कर ले गया। घटना सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियाकरा गांव की है। प्रेमी दामाद ने प्रेमिका सास को लेकर फरार होने से पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी की। इस पार्टी में ससुर को उसने नशे में धुत कर दिया। जब सुबह ससुर रमेश की नींद खुली तो देखा कि नारायण और उसकी पत्नी घर से गायब है। इधर-उधर तलाश करने पर वह नहीं मिली। पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया। रमेश ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। अनादरा पुलिस फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही है।
यह है मामला।
घटना बीते 30 दिसंबर 2022 की बताई जा रही है। प्रेमी दामाद के साथ फरार हुई सास तीन बेटी और एक बेटे की मां है। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। अपनी सास के साथ फरार हुए प्रेमी नारायण के भी तीन बच्चे हैं, जिसमें से वह एक बच्ची को भी साथ ले गया है। महिला की उम्र करीब 40 साल है जबकि नारायण 27 साल का है। अनादरा पुलिस दामाद और सास की तलाश कर रही है। मिली जानकारी अनुसार, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने के लिए घर से भागने का कदम उठाया।
0 टिप्पणियाँ