उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद में बेमौसम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। इस दौरान बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं। मौसम में आए इस बदलाव से ठंड बढ़ने के कारण लोगों को तो परेशानी हुई ही किसानों को नुकसान भी हुआ है। राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही उदयपुर में ठंड के चलते 31 जनवरी तक कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
उदयपुर में कश्मीर का सा नजारा।
उदयपुर में बेमौसम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में ओले गिरने के कारण सड़कों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही थी। ऐसे में उदयपुर में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। इससे ठंड काफी बढ़ गई है। बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है। ओले गिरने और बारिश से किसानों की फसलें नष्ट हो गईं। गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि लंबे समय की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया, ऐसे में सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए।
सांसद दीया बोलीं किसानों को मिले मुआवजा।
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है। सांसद ने कहा कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यह समय किसानों के लिए अति संवेदनशील है। सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की प्रकिया प्रारंभ करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ