हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।

नुमानगढ़ जंक्शन बाईपास से वार्ड नंबर 55 के अंत तक आधुनिक लाईटो का शुभारम्भ पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, ब्लॉक अध्यक्ष बेबी जैन, सरपंच आमीन भाटी, पार्षद रमजान खान, पार्षद विक्की बराड़, पार्षद अशोक गौरी, पार्षद सिंगाराम सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद रमजान खान ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार एवं सभापति गणेश राज बंसल के नेतृत्व में हनुमानगढ़ शहर का अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहा है उन्होंने बताया कि वार्ड 55 की सीमा से बाईपास तक सैंकड़ों विद्युत पोल लगभग 30 लाख रुपए की लागत से लगाए गए हैं।पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने नगर परिषद द्वारा हो रहे विकास कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह शहर का विकास जनता के भरोसे और विश्वास का परिणाम है।  सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर में निरन्तर विकास कार्य करवाये जा रहे है और शहर को जगमग करने के लिये शहर में सैकड़ों हाईमास्क व आधुनिक विद्युत पॉल लगाये गये है जिससे कि अपराधिक घटनाओं में कमी आये। उन्होने बताया कि शहर के विकास में कही भी धन की कमी नही आने दी जायेगी व साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए विकास करवाये जा रहे है जिससे कि शहर में किये गये विकास लम्बे समय तक चले और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहर का उत्तरोतर विकास करवाना है जिससे कि हमारा हनुमानगढ़ विकसित शहरों की श्रृंखला में अपना स्थान कायम रख सके।इस मौके पर सद्दाम खान, विजय परवाड़, दया शकर, सवाली खान, कुलदीप सिंह, पप्पू हलवाई,जाकिर वकील आदि मौजूद रहे