जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी में सक्रिय शातिर किलर गैंग के तीन हार्डकोर बदमाशों को हथियार के साथ दबोचने में सफलता प्राप्त की है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खिरनी फाटक के पास से किलर गैंग के अकरम मिर्जा, कुंदन उर्फ कुणाल सिंह और दिलीप उर्फ चुन्नू कुमावत को एक देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों ने 26 दिसंबर को सिरसी रोड स्थित एसीआर हॉस्पिटल के पास अपनी विपक्षी गैंग के सदस्य उमर व मोहम्मद शाहिद पर जानलेवा हमला किया था। बदमाशों ने तलवारों, लोहे के पाइप व अन्य हथियारों से हमला किया था। साथ ही बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और पीड़ित की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। हमले में मोहम्मद शाहिद गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है।
बदला लेने के लिए विपक्षी गैंग ने भी तोड़े किलर गैंग के सदस्य के हाथ-पैर।
वैशाली नगर थाना इलाके में किलर गैंग के बदमाशों द्वारा अपने विपक्षी गैंग के दो सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण की पुलिस जांच की कर रही थी। इसी दौरान राजधानी के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को विपक्षी गिरोह ने किलर गैंग के एक सदस्य पर जानलेवा हमला बोल दिया। विपक्षी गैंग के दानिश, मोहसिन, रईस, इमरान, नौशाद कालिया व अन्य बदमाशों ने किलर गैंग के फुरकान पर जानलेवा हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फुरकान वैशाली नगर थाना इलाके में हुई वारदात में शामिल रहा है। दोनों गैंग के बीच में चल रही है वर्चस्व की लड़ाई को देखते हुए जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैशाली नगर थाना इलाके से किलर गैंग के 3 बदमाशों को दबोच लिया। गैंग के फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही जवाहर नगर थाना पुलिस विपक्षी गैंग के बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।