अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा- 2022 का आयोजन 28 जनवरी 2023 को जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय प्रश्न-पत्र में सोशल वर्क, लॉ की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 1 हजार 800 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है।