जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को भाजपा संगठन की नब्ज़ टटोलने के लिए जयपुर आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 और 23 जनवरी को जयपुर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यसमिति की बैठक में दूसरे दिन 23 जनवरी को जेपी नड्डा का संबोधन होना है। नड्डा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बनी रणनीति और योजना को कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे। नड्डा का भाजपा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेने का भी कार्यक्रम है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के तमाम प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी। संगठन के तौर पर जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी कार्य योजनाओ को सौंपकर जाएंगे। साथ ही बचे हुए चुनाव तक के समय में राज्य सरकार को किस तरीके से विधानसभा से लेकर सड़क पर घेरना है इस बात को लेकर भी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र देंगे। क्योंकि जिस दिन जेपी नड्डा आएंगे, उसी दिन से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है।