जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान कि आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क़दम है।नये चिकित्सकों के भर्ती होने से दूर दराज़ के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक उपलब्ध होंगे और लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया की परिणाम आरयूएचएस की वेबसाइट www.rush raj.org पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब तुरंत ही रोस्टर के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सरकार को नाम भेजे जाएँगे ताकि चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति दी जा सके।