जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांस्टेबल भर्ती 2021 में दस्तावेज / चरित्र सत्यापन के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए 10 जनवरी तक उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।13वीं बटालियन आर. ए. सी. (जेल सुरक्षा ) कमाण्डेन्ट लक्ष्मण दास ने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज / चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए 12 से 14 दिसम्बर तक उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। इस अवधि में कुल 27 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के दौरान अनुपस्थित रहे। लक्ष्मण दास ने बताया कि अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 10 जनवरी तक बटालियन मुख्यालय, तेरहवीं बटालियन आर.ए.सी. (जेल सुरक्षा), चौनपुरा, जयपुर पर उपस्थित होने का समय दिया गया है। उक्त अवधि में अभ्यर्थी के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ