जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर के भूंगरा गांव में शादी के दौरान हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना किसी से नहीं छुपी है। आज भी गांव में घटना की चीख सुनी जा सकती है।इसी बीच राजनीति की हलचल भी खूब तेज रही। पक्ष विपक्ष के राजनेताओं ने भी पीड़ित परिवार को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस घटना के बाद पीडितों से मिलने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने उनका दर्द देख हर पीड़ित के घर के पास एक ट्यूबवेल खुदवा दिया। कहीं पानी ठीक निकला, कहीं बेहद कम कारण भी है। यहां जलस्तर काफी कम है। जहां पानी आ भी रहा है तो टीडीएस बहुत ज्यादा है। इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने भी दूल्हे सुरेंद्रसिंह के घर के पास ट्यूबवेल खुदवाया ये पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ट्यूबवेल से करीब 200 मीटर आगे है। ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह खुदे ट्यूबवेल के पानी से थोड़ा सहारा तो है, लेकिन यह पीने योग्य नहीं है। यहां पास ही नहर का पानी है। अगर इतने ट्यूबवेल की जगह पाइप लाइन से नहर का पानी ला दिया जाता, तो हमेशा का संकट खत्म हो सकता था।
0 टिप्पणियाँ