जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से केन्द्रीय श्रम एंव रोजगार सचिव आरती आहूजा ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। केन्द्रीय श्रम एंव रोजगार सचिव आरती आहूजा ने सीएम गहलोत से प्रदेश के जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक आयोजित होने जा रही जी-20 के रोजगार कार्य समूह की बैठक में राज्य सरकार के सहयोग के संबंध में चर्चा की। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली जी-20 की सभी बैठकों के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की विश्व भर में सराहना हुई है। उन्होंने अधिकारियों को जी-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ