अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2021 के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन 19 जनवरी 2023 को किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभियार्थियो को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।
0 टिप्पणियाँ