जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान प्रांगण में सावित्री बाई फुले की 192 जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जिसमें डॉ हिमाक्षी गहलोत साइकोलॉजिस्ट एवं फाउंडर हेल्पिंग हैंड सोसाइटी एवं जयपुर हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर बतौर अतिथि अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संस्था के अध्यक्ष अनुभव चंदेल के निर्देशानुसार जयपुर शहर की महिला विंग की अध्यक्ष रेनू सैनी ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
रेनू सैनी ने अपने कार्यकारिणी में कृष्णा सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हिमांशी राठौड़ को कार्यालय मंत्री, रजनी सैनी को संगठन मंत्री, पदमा चंदेल, योगिता सैनी, डॉ तनु सैनी, रजनी मेहरवाल, डॉ सुशीला सैनी, ईशा महावर को महासचिव मोनिका सैनी, अंजू सैनी, अनीता करोड़िया, शारदा सैनी, दीपा सैनी उपाध्यक्ष एवं अंजू सैनी, रिंकू सैनी, गुड्डू सैनी एवं शमा सैनी को सचिव पद की शपथ दिलाई।
0 टिप्पणियाँ