हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हनुमानगढ़ क्षेत्र के पीलीबंगा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की एक आम मीटिंग कार्यालय में स्थित मंदिर परिसर में आयोजित कि गई। जिसमे सभी कर्मचारियों ने एक सुर में 18 जनवरी को जयपुर में होने वाले धरने में शामिल होने के लिए पीलीबंगा के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा को सामूहिक छुट्टी सौंपी। जिसमें मुख्य माँग राजस्थान के सभी विभागों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो गई परंतु बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कर्मचारियों से जयपुर जाने की अपील कि 18 जनवरी को जयपुर में होने वाले धरने में राजस्थान के कोने कोने से सभी यूनियन के सयुक्त नेतृत्व में धरना देकर OPS सहित अन्य माँगे पूरी करवाने के लिए सरकार का घेराव करने हजारो विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी एकत्रित होंगे।
0 टिप्पणियाँ