सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया । इसमें राज्य सरकार, बोर्ड, निगम ,स्वायत्तशासी संस्थाओं ,पंचायत राज एवं सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों के लिए समान काम समान वेतन की नीति लागू कर पूर्व के वेतनमान में उत्पन्न विभिन्न विसंगतियों का निराकरण करने तथा कार्मिकों का न्यूनतम वेतन ₹26000 निर्धारित करते हुए केंद्रीय वेतनमान के अंतर्गत समस्त परिलाभ देने की मांग की गई । धरना प्रदर्शन में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ से जुड़े हुए कई पदाधिकारी मौजूद रहे । गंगापुर सिटी में मिनी सचिवालय के समक्ष दिए गए धरने के दौरान कार्मिकों ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । साथ ही चेतावनी दी कि राज्य सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ