हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 11 फरवर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतु जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ रूकमणी रियार व सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संदीप कौर के मध्य बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों को चिन्हित करने तथा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में शीघ्र रेफर करवाने पर चर्चा करते हुए पक्षकारान के मध्य नियमित रूप से प्रिकांउसलिंग व डोर स्टेप कांउसलिंग करवाने हेतु भी विचार विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों के समक्ष लम्बित ऐसे मामलों, जिनमें राज्य सरकार या उसका कोई विभाग/उपक्रम पक्षकार है, उनके लिए सम्बन्धित विभाग/उपक्रम के मुख्यालय पर दिनांक 23.01.2023 से 30.01.2023 को विशेष कांउसलिंग कैम्प आयोजित किये जाने हेतु चर्चा हुई। जिला कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया कि समस्त राजस्व न्यायालयों द्वारा समय-समय पर प्रिकांउसलिंग/डोर स्टेप कांउसलिंग करवाते हुए अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में रेफर कर निस्तारित करवाने के पूर्ण प्रयास किये जावेगें।