भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का 1111वां जन्मोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम भीलवाड़ा के आसींद में स्थित भगवान देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी की डूंगरी पर 28 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर आसींद में तैयारियां काफी तेज हो गई है। इन्हीं तैयारियों को जायजा लेने के लिए केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनलाल मेघवाल आसींद पहुंचे।केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में भगवान देवनारायण मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इसी दौरान मंत्री मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे। उसके बाद धर्म सभा को संबोधित करेंगे। मंत्री मेघवाल ने मालासेरी डूंगरी समिति के साथ बैठक में पीएम मोदी की जनसभा में संख्या बल, पानी, छाया व बैठने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और सुभाष चंद्र बहड़िया ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, विधायक जब्बर सिंह सांखला, विधायक गोपीचंद मीणा, ओम भडाणा, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, भाजपा नेता तेजवीर सिंह चुंडावत सहित कई लोग मौजूद थे।