हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ संदीप कौर द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के भवन का निरीक्षण करते हुए विधि से संघर्षरत बालकों एवं देखरेख व संरक्षण योग्य बालकों के कमरों का भी निरीक्षण किया। विधि से संघर्षरत बालकों के एक कमरे में खिड़की के एक पल्ला ही नहीं था। जिससे ठंडी हवा सीधे बालकों के कमरे में प्रवेश करती है जहां पर बालक निवास करते है एवं सोते भी वहीं पर है। वर्तमान में रात्रि का पारा लगभग 01 डिग्री बना हुआ है। जिस पर सचिव संदीप कौर द्वारा मौके पर उपस्थित स्टॉफ को उक्त खिड़की के पल्ला अविलम्ब लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। विधि से संघर्षरत बालकों के बाथरूम के नल भी खराब थे।मौका पर देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालकों के पास जुराबें व चप्पल आदि उपलब्ध नहीं थी। जिन्हें जूते, जुराबे व चप्पल आदि उपलब्ध करवाने एवं उन्हें पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व निरीक्षण के दौरान देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालकों को शिक्षा से जुड़वाने के निर्देश दिये गये थे। जिसकी भी मौका पर पालना नहीं होनी पाई गई एवं बालकों को शिक्षा से नहीं जोड़ा गया था। बालकों को शिक्षा से अविलम्ब जोड़ने के निर्देश सचिव संदीप कौर द्वारा दिये गये।
0 टिप्पणियाँ