जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट पेपर लीक के प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रीट परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र प्राप्त कर पढ़ने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि करौली जिले के टोडाभीम निवासी कल्लाराम मीना और नागौर जिले के डेगाना निवासी अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी को आरोपियों की काफी लंबे समय से तलाश थी। अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि आरोपियों ने रीट परीक्षा से पहले गिरोह के सदस्यों उदाराम व भजनलाल से प्रश्न-पत्र प्राप्त किया और परीक्षा से पहले पढ़कर परीक्षा दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उससे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे का अनुसंधान किया जाएगा। वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी ने कुल 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 90 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया जा चुका है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें, कि 26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था। परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपए में डील की। कृपाल मीणा ने डील कर प्रश्न पत्रों को उदाराम विश्नोई को बेचा दिया। जिसके बाद उदाराम ने यह पेपर आगे भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेज दिया। जिसके बाद से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गए। इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई।
0 टिप्पणियाँ