जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दूरदर्शन राजस्थान पर आज रात 8 बजे पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत का सत्यकथा पर आधारित धारावाहिक टेलीकास्ट होने जा रहा है।
F.I.R जुर्म की दुनिया से नामक इस धारावाहिक कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के जाबांज अधिकारियों द्वारा सनसनीखेज मामलों का खुलासा करने वालों को ही प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस के जांबाज अधिकारियों के द्वारा खुलासा किये गए प्रकरण का टीम द्वारा नाट्य रूपांतर कर पूरे घटनाक्रम को दोहराया जाता है।पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत जब प्रोबेशन में थे तब जयपुर शहर में ज्वेलर्स की दुकानों पर लगातार आये दिन चोरियां हो रही थी। पुलिस की विफलता के चलते जयपुर व्यापार संघ में गहरा आक्रोश था और प्रशासन के विरुद्ध सड़कों पर आने के लिए उतारू हो गए थे। इस पूरे मामले में तत्कालीन डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार की भी शानदार और अहम भूमिका रही। एसीपी संदीप सारस्वत ने उनके ही निर्देशन में अनुसन्धान किया और कड़ी मेहनत, ईमानदारी और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मामले का शानदार तरीके से खुलासा किया और असल चोर को बेशकीमती आभुषणों के साथ गिरफ्तार किया। असल चोर की गिरफ्तारी के बाद जयपुर व्यापार संघ ने उक्त दोनों अधिकारियों की जमकर सराहना की।इनके द्वारा किये गए खुलासे का टीम द्वारा नाट्य रूपांतर / फिल्मांकन कर एपिसोड तैयार किया गया है। जिसका आज दूरदर्शन राजस्थान पर प्रसारण किया जाएगा। उसके बाद यही प्रोग्राम ठीक 8:30 बजे यूट्यूब पर आ जायेगा।