जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर जिले के प्रत्येक राजकीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और अस्पताल परिसर में सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों, ये कहना है जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का। उन्होंने राजधानी के जयपुरिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजपुरोहित ने अस्पताल के सभी विभागों और वार्डो का दौरा किया साथ ही मरीजों की कुशक्षेम जानने के साथ साथ अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जयपुरिया अस्पताल के आईपीडी ब्लॉक में लिफ्ट निर्माण के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत करने की अनुशंषा की, साथ ही चिकित्सालय में सुविधा विस्तार के लिए सतत सहयोग का भी आश्वासन दिया। औचक निरीक्षण के दौरान कलक्टर के साथ जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक मनोज मंगल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ