सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग एंव सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एंव फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एंव पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई सहित जिले के विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे । बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एंव जांच योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विभागवार कार्य प्रगति की समीक्षा की और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिए । वही जिन योजनाओं की प्रगति कम पाई गई उन योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए।