जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा पोस्ट बड़ा महोत्सव भजन संध्या का कार्यक्रम 7 जनवरी 2023 शनिवार को आयोजित होगा l भजन संध्या कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने कालवाड रोड स्थित शनि धाम मंदिर में किया। संस्था के सचिव दिलीप सिंह राठौड़ (श्याम कैटर्स) ने बताया की कालवाड रोड स्थित शनि धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल पौष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज शनि धाम के पुजारी गजानन महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होगा। जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से नामी भजन गायक रितु पांडे तेज सिंह राठौड़ राज बन्ना रामअवतार चाचा खुशबू राठौड़ सहित कई भजन गायक शिरकत करेंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह बबलू मामा, सुमित शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़ श्याम केटर्स, पवन तिवारी भाजपा नेता, पवन सिंह शेखावत मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ