जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री एवं जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में शहरी विकास एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार, नगर निगम आयुक्तों अरुण पुरोहित एवं अतुल प्रकाश आदि अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और नगरीय विकास से संबंधित विकास गतिविधियों, संचालित कार्यों आदि की समीक्षा की और इनमें तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ