करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली शहर में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश रैली निकालने को लेकर पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच टकराव हो गया। इस दौरान भाजपा नेता करौली शहर के हटवाड़ा बाजार से जन आक्रोश रैली को निकालने के लिए अड गए। लेकिन पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने समझाइस कर मामले को शांत कराया। करीब 1 घंटे के विवाद के बाद यात्रा को अन्य स्थान से रवाना किया गया। दरअसल रविवार को गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जा रही थी। रैली नगर नगाडखाने दरवाजे से रवाना होकर फुटाकोट चौराहे, हटवाड़ा बाजार गणेश गेट होकर कलेक्ट्रेट सर्किल की तरफ जाना चाहती थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रैली को फुटाकोट चौराहे से बड़े बाजार की ओर डायवर्ट करने की बात कही। लेकिन भाजपा नेता रैली को हटवाड़ा बाजार से निकालने की बात पर अड़ गए और वही पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी भी नजर आई। जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से समझाइस कर रैली को बड़े बाजार होते हुए रवाना किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। आपको बता दें कि 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के अवसर पर करौली मे शहर मे हुई हिंसा के बाद करौली जिला पुलिस सतर्क नजर आया। हिंसा भी हटवाड़ा बाजार में ही हुई थी। ऐसे में पुलिस ने हटवारा बाजार की तरफ बेरिकेडिंग कर यात्रा को रोक दिया। लेकिन भाजपा नेता हटवारा बाजार होकर ही रैली निकालने को अड गए। हटवाड़ा बाजार में विशेष समुदाय के लोग रहते हैं और पुलिस 2 अप्रैल को हुई घटना की पूर्नावर्ती नहीं चाहती। ऐसे में पुलिस ने जन आक्रोश रैली को हटवारा बाजार की तरफ से नहीं निकलने दिया।