सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
भाजपा द्वारा प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल पर भाजपा द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ,भाजपा कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया ने जन आक्रोश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजस्थान में हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट है। हर तरफ भ्रष्टाचार चरम पर है। महिलाओं एवं दलितों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जन आक्रोश रथ यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सरकार के कुशासन को आम जनता के समक्ष रखेगी । इस दौरान भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी पहले अपने किसानों के कर्ज माफी के वादे को पूरा करें। प्रभु लाल सैनी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महज एक दिखावा है । भारत पहले भी अखंड था, आज भी अखंड है ,और आगे भी अखंड रहेगा । इस दौरान प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस के शासन में हर विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री समझ रहा है। कांग्रेस में विधायकों- मंत्रियों के बीच जमकर खींचतान चल रही है।उन्होंने कहा कि आज मंत्री- मंत्री से लड़ रहा है, विधायक - विधायक से लड़ रहा है और मुख्यमंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री से झगड़ रहे हैं । प्रभुलाल सैनी ने कहा कि भाजपा जन आक्रोश रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी और आमजन को कांग्रेस के कुशासन से अवगत कराएगी ।सवाई माधोपुर जिले में भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के जन आक्रोश रथ यात्रा के रथ पहुंचेंगे। जिन्हें आज रणथंभौर सर्किल से रवाना किया गया है।भाजपा की यह जन आक्रोश रथ यात्रा आगामी 13 दिसंबर तक चलेगी।