सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा के शनिवार को जिले के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सहकारी समिति पलसाना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला कार्यालय, सीकर, बालिका छात्रावास, बालिका महाविद्यालय छात्रावास पालवास रोड़ का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के  निर्देश दिये। उन्होंने पलसाना में क्रय—विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण कर सहकारी समिति के गोदाम में खाद—बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखे जाने तथा बालिका छात्रावास सीकर एवं बालिका महाविद्यालय छात्रावास पालवास रोड़ के अधीक्षक को  छात्र—छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल,रजाई की पर्याप्त संख्या में व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़, बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक विक्रम सिंह, जितेन्द्र गढवाल, धमेन्द्र व्यास उपस्थित रहें।