कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा दौरे पर रहे। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत रूट का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने हवाई मार्ग से ही झालावाड़ भी जाकर देखा। इस दौरान सीएम गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार विरोधी लहर है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा गुजरात छान मारा है। पीएम मोदी घर-घर, गली-गली व मोहल्ला-मोहल्ले में घूम रहे हैं। उसी ढंग से प्रचार कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने 1 दिन पहले ही 50 किलोमीटर का रोड शो किया है, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि ऐसी स्थिति क्यों बनी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में कैंप किए हुए हैं। रोज 3 से 4 केंद्रीय मंत्री रहे हैं। बीजेपी के चार से पांच चीफ मिनिस्टर आ गए हैं। दिल्ली में जो समस्याएं हैं, कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दे हैं, उनको छोड़कर पीएम व गृह मंत्री आए हुए हैं। इसका मतलब गुजरात में कोई डर उन्हें होगा। इसीलिए मैं कहता हूं कि चौंकाने वाले परिणाम वहां पर आ सकते हैं।
धारीवाल ने बदल दिया शहर।
कोटा का विकास कार्यों का अवलोकन करने के बाद रिवर फ्रंट पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कोटा को मंत्री शांति धारीवाल ने चमका दिया है। मैं 50 साल पहले से एनएसयूआई में था, तब से कोटा आता रहा हूं। पहले और अब की कोटा में रात दिन का अंतर है। मैं समझता हूं कि बहुत बड़ी उपलब्धि धारीवाल के लिए है। सीएम ने कहा कि मैनेजमेंट किया है। यूआईटी और नगर निगम से भी कोर्डिनेट करके काफी इंटरेस्ट लिया है। इन विकास कार्यों के बाद पहली बार कोटा आया हूं। इससे पहले सीएम गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झालावाड़ जिले के रायपुरा और अन्य जगह का निरीक्षण किया। कोटा में भी उन्होंने राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है और नुक्कड़ रात्रि विश्राम स्थल का दौरा किया है।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण करने के लिए सीएम अशोक गहलोत झालावाड़ भी गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। राजस्थान में यात्रा ऐतिहासिक रहेगी। यात्रा का जोरदार स्वागत होगा। यह मुद्दा राहुल गांधी का नहीं, यह मुद्दा देश के लोकतंत्र का है, यह मुद्दा जनता की रक्षा का है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई असंतोष जाहिर कर दे तो देशद्रोही और राजद्रोही कहलाता है। खतरनाक ट्रेंड चल पड़ा है, इसका मुकाबला सड़कों पर आकर ही करना होगा। उन्होंने जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा फेल हो रही है। भाजपा ने पहले भी यात्रा की कोशिश की, कोई रिस्पांस नहीं मिला। कल भी शुरुवात की है, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। भाजपा में 5-7 लोग सीएम उम्मीदवार बने बैठे हैं। उनके झगड़े निपट नहीं रहे और पंचायती कांग्रेस की करते हैं।
भाजपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं, ईस्ट और साउथ में इनका कोई वजूद नहीं।
सीएम अशोक गहलोत ने जमकर भाजपा पर हमला किया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त का नारा देते है, लेकिन एक दिन भाजपा ही मुक्त हो जाएगी। पूरे मुल्क के 6 लाख गांव में कांग्रेस पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में जरूर है, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी के रूप में वह भी नहीं है। नॉर्थ ईस्ट में उनकी कोई वजूद नहीं है, तोड़फोड़ जरूर करते हैं। साउथ में कर्नाटक को छोड़कर कोई एंट्री भाजपा की नहीं है।
एयरपोर्ट नहीं बना तो ओम बिरला के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव।
अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में शानदार बदलाव किए हैं। कोटा में अन्य जगह से कम पर्यटक आते हैं। अब रिवरफ्रंट बन रहा है। एयरपोर्ट की कमी है। स्पीकर ओम बिरला को मैंने कहा है कि आप कोटा के एमपी व देश के स्पीकर हो, जमीन आपने मांगी, हमने दे दी है। अब मामला आपके हिस्से में है। अब नहीं बनेगा तो कभी भी नहीं बनेगा। आपकी बात में वजन है। केंद्र सरकार से बजट में प्रावधान करवाओ। शांति धारीवाल दिल्ली में मीटिंग अटेंड करके आए हैं, इनको पता चला कि बजट का प्रोविजन कोटा एयरपोर्ट के लिए नहीं किया है। मैंने अभी स्पीकर बिरला को फोन किया है। टूरिस्ट आने पर रेवेन्यू स्टेट गवर्नमेंट को मिलेगा, इसलिए जरूरी हवाई अड्डा जरूरी है। मैं सबको कहना चाहूंगा कि स्पीकर बिरला पर दबाव बनाए रखें। मैंने उनसे कह दिया है कि अगर आपने एयरपोर्ट नहीं बनाया, तो मैं अगला चुनाव कोटा आकर आपके सामने लड़ूंगा।
0 टिप्पणियाँ