जयपुर/पाली ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूखे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए पाली जिले की पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित किया है।उल्लेखनीय है कि नवम्बर माह में पाली तहसील में सूखे से खरीफ फसल (संवत् 2079) को हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले की पाली तहसील को मध्यम श्रेणी का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इस आधार पर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है।
0 टिप्पणियाँ