डूंगरपुर ब्यूरो एयरपोर्ट।
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर में मां की ममता के शर्मसार होने का मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां अपनी फूल सी बच्ची को रोडवेज डिपो के पास शीतला माता मंदिर के बाहर छोड़कर फरार हो गई। लोगो की सूचना पर पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। नवजात 5 दिन की बताई जा रही है। डॉक्टर के अनुसार नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। इधर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह फोन पर सूचना मिली कि शहर के रोडवेज डिपो के पास स्थित शीतला माता मंदिर के बाहर एक नवजात बच्ची को कोई रखकर चला गया है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान मंदिर के पास चाय की दूकान करने वाले व्यक्ति ने बताया की मंदिर के बाहर एक नवजात बच्ची को सोल में लपेटकर कोई रखकर चला गया है। नवजात के रोने की आवाज आने पर उसका पता चला। इधर पुलिस ने नवजात बच्ची को अपने कब्जे में लिया। वही इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस नवजात को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया। इधर एसएनसीयू वार्ड में तैनात चिकित्सा टीम ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया । डॉक्टर के अनुसार नवजात बच्ची 5 दिन की बताई जा रही है और पूरी तरह से स्वस्थ है। हालाकि नवजात के स्वास्थ्य पर चिकित्सा विभाग पूरी निगरानी बनाये हुए है। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।