श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के लालगढ़ में बालिका की हत्या के विरोध में पीड़ित परिवार व ग्रामीणों द्वारा शव के साथ लगाये जा रहा धरने को लेकर गुटबाजी सामने आ रही है। एक पक्ष जहां बालिका कंचन की हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप और अपराधियों से सांठगांठ के आरोपों को लेकर थाना अधिकारी तेजवंत सिंह व पूरे स्टाफ को निलंबित करने की मांग कर रहा है।वही दूसरा पक्ष का कहना है कि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने बालिका की हत्या के आरोपी जयपाल कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है। 
भाजपा नेता व केदार टेंपो यूनियन के अध्यक्ष ओमी नायक व उनके साथ कई लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस मामले में दखल देकर जो लोग शव के साथ धरना लगा रहे हैं उनसे शव लेकर बालिका का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करना चाहिए।इधर धरना लगाने वाले लोगों में कालूराम मेघवाल के साथ ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार तक अगर थाना स्टाफ को निलंबित करने की उनकी मांग नहीं मानी गई तो श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इधर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी सहायता के रूप में ढाई लाख रुपए का चेक सौंपा है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह का कहना है कि पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी जयपाल को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया है। उसे कड़ी सजा दिलाने की भी कोशिश की जाएगी। अपहरण हत्या दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों में मामला दर्ज किया जाकर विशेष केस ऑफिसर स्कीम के तहत इसकी जांच की जा रही है। ऐसे में थाना स्टाफ को निलंबित करने का कोई कारण नहीं है। अगर कोई कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेगा तो उसी अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।